एक सुबह जब मैं हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर था, पूरब में सूर्य अपने नए संदेशों के साथ सुबह होने की घोषणा कर रहा था कि मेरे जीवन में शाम होने की ख़बर आई।
मेरे बाबूजी जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, अब नही रहे .........
बाबूजी का नही रहना लोगों के लिए एक सामान्य घटना थी, पर मैं सामान्य नही रहा। अब भी नही हूँ ......
पर तब और अब के असामान्यता में अन्तर है ...
मेरे बाबूजी जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, अब नही रहे .........
बाबूजी का नही रहना लोगों के लिए एक सामान्य घटना थी, पर मैं सामान्य नही रहा। अब भी नही हूँ ......
पर तब और अब के असामान्यता में अन्तर है ...
